मधेपुरा : जिले में संपन्न राजद का सांगठनिक चुनाव के विरोध में कुछ नेताओं ने रविवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर का पुतला फूंका जाने पर सोमवार को राजद कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें राजद के निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों व नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अनुशासनहीनता करार देते हुए, दल विरोधी कार्रवाई बताया है.
Advertisement
विधायक का पुतला फूंकने वालों पर हो कार्रवाई
मधेपुरा : जिले में संपन्न राजद का सांगठनिक चुनाव के विरोध में कुछ नेताओं ने रविवार को स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर का पुतला फूंका जाने पर सोमवार को राजद कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें राजद के निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों व नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, अनुशासनहीनता करार देते हुए, दल विरोधी […]
बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि पुतला फूंकने वाले बताएं कि क्रियाशील सदस्य बनाने से उन्हें कौन रोका है. सांगठनिक चुनाव में भाग लेने से उन्हें कौन रोका है. जैसे कुछ नेता पर्दे के पीछे से सब षड्यंत्र कर रहे हैं और जो एक मात्र राजद के लोकतांत्रिक विधायक को बदनाम करना चाहते हैं. विधायक हमेशा लोगों की सेवा में खड़े रहते हैं.
पार्टी को लगातार सींचने का काम व आगे बढ़ाने का काम करते रहते हैं. नेताओं ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे व विधायक सभा में विरोधी दल के नेता सह राजद के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव से मांग की है कि ऐसे पार्टी विरोधी नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय, ताकि पार्टी को एक एकतावध व सांगठनिक किया जाय सके.
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष देव किशोर यादव, प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार, विकास मंडल, सुरेश कुमार यादव, अनंदी निषाद, किशोर कुमार यादव, अरुण यादव, अजय यादव, मो मुस्तकीम, रंजन यादव, प्रमोद यादव, रणधीर यादव, विजेंद्र यादव, डा दीप नारायण यादव, प्रो वेद प्रकाश रिंकू, पप्पू कुमार, गणेश कुमार, ललन कुमार, प्रदीप कुमार, राज कुमार, बिट्टू, नवीन ठाकुर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement