14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोिगता में 66 टीमें लेगी भाग

मधेपुरा : कला संस्कृति विभाग व युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वावधान में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी बालिका प्रतियोगिता के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों की हर सुख-सुविधा का ख्याल […]

मधेपुरा : कला संस्कृति विभाग व युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वावधान में 13 से 15 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी बालिका प्रतियोगिता के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों की हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता व्यवस्था किया गया है. केशव कन्या उच्च विद्यालय में 528 खिलाड़ियों की ठहरने की व्यवस्था की गयी है. तकनीकी पदाधिकारी के लिए बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में आवासन की व्यवस्था की गयी है.
राज्य स्तरीय रग्बी बालिका प्रतियोगिता में 66 टीम प्रभारी व 16 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. सचिव अरुण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी सह आयोजन समिति के अध्यक्ष नवदीप शुक्ला करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार रहेंगे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद रहेंगे. सचिव अरुण कुमार ने बताया कि उद्घाटन समारोह भव्य तरीके से होगा. कई झलकियां पेश की जाएगी. बिहार के कई राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का आगमन हो रहा है. प्रतियोगिता से मधेपुरा के खेल प्रेमियों में उत्साह है.
आयोजन को सफल बनाने में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप कुमार, क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, खेल शिक्षक मनोज कुमार, रितेश रंजन, मनीष कुमार, अविनाश कुमार, बालमुकुंद प्रसाद यादव, कैलाश कुमार कौशल, अभिमन्यु कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, मनोज कुमार मुकुल, श्रीकांत सुमन, यादव विक्रांत, पंकज कुमार, अमित कुमार सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें