Advertisement
मधेपुरा : ये स्टंट नहीं, सिस्टम की हकीकत है साहब, सीढ़ी नहीं थी, तार पर चलते व लटकते पोल तक पहुंचा बिजली मिस्त्री
मधेपुरा : मधेपुरा में पोल पर चढ़ कर चल रहा यह व्यक्ति सर्कस में करतब दिखाने वाला कलाकार या फिल्मों का स्टंट मैन नहीं है. बल्कि बिजली विभाग का मिस्त्री है, जिसे लोग गुड्डू मिस्त्री के नाम से बुलाते हैं. आम से लेकर खास लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए यह अपनी जान […]
मधेपुरा : मधेपुरा में पोल पर चढ़ कर चल रहा यह व्यक्ति सर्कस में करतब दिखाने वाला कलाकार या फिल्मों का स्टंट मैन नहीं है. बल्कि बिजली विभाग का मिस्त्री है, जिसे लोग गुड्डू मिस्त्री के नाम से बुलाते हैं. आम से लेकर खास लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए यह अपनी जान के परवाह किये बगैर बिजली के तार पर चल रहा है.
जिले के सिंहेश्वर में 33 केवीए लाइन के नीचे पानी लगे रहने से पोल पर चढ़ने के लिए कोई मशीन नहीं पहुंच सकती थी. लिहाजा मिस्त्री गुड्डू ने यह जोखिम लिया. झूलते तारों के बीच पोल तक पहुंच कर बिजली के फाॅल्ट को सही किया. जिसके बाद बिजली सप्लाई शुरू हो सकी. गौर करने वाली बात यह है कि बगैर किसी सुरक्षा व्यवस्था के जोखिम लेने वाले इस मिस्त्री को नीचे से खड़े अन्य कर्मचारी निर्देश भी दे रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement