मधेपुरा : गांधी व आंबेडकर पर आयोजित दो दिन के कार्यशाला का मधेपुरा के बिहारीगंज, बभनगामा में बुधवार को समापन हुआ. 57 साल पुरानी रचनात्मक, गैर सरकारी स्वयं सेवी संस्था, गांधी ज्ञान मंदिर व गांधी स्मृति व दर्शन समिति राजघाट नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में एमएलसी प्रो संजय पासवान ने कहा कि बिहार के इस पावन भूमि पर अगर बाबु जगजीवन राम जाति अध्ययन व शोध संस्थान बने तो वे तन मन व धन से सहयोग व मार्गदर्शन करेंगे.
Advertisement
बिहार में बने जगजीवन राम जाति अध्ययन व शोध संस्थान
मधेपुरा : गांधी व आंबेडकर पर आयोजित दो दिन के कार्यशाला का मधेपुरा के बिहारीगंज, बभनगामा में बुधवार को समापन हुआ. 57 साल पुरानी रचनात्मक, गैर सरकारी स्वयं सेवी संस्था, गांधी ज्ञान मंदिर व गांधी स्मृति व दर्शन समिति राजघाट नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में एमएलसी प्रो संजय पासवान ने […]
नई दिल्ली गांधी शांति प्रतिष्ठान के सचिव रहे गांधीवादी कार्यकर्ता रहे सुरेंद्र कुमार ने गांधी और आंबेडकर के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश इन महापुरुषों के पद चिह्नों पर चलकर आगे बढ़ सकता है.
इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में गांधी और आंबेडकर के प्रति एक नई सोच पैदा होती है. कार्यक्रम का स्वागत भाषण करते हुये सचिव दीनानाथ प्रबोध ने कहा संजय पासवान के इस प्रस्ताव का स्वागत किया, जबकि अध्यक्ष देव नारायण पासवान ने इसकी रूप रेखा बनाने के लिए सुझाव मांगा.
भोला पासवान शास्त्री कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश कुमार ने कहा कि स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को गांधी और आंबेडकर के बारे में जानकारी देने और गांधीवादी मार्ग को अपनाते हुये आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ जी ने छात्रों को गांधीवादी प्रमाण पत्र व लिट्रेचर का वितरण किया. इसके अलावे इस इलाके के 150 सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व काबिना मंत्री डा रेणु कुशवाहा, प्रो रविंद्र चरण यादव, बिहार विवि के पूर्व कुलपति डा अमरेंद्र यादव, पटना के चाणक्य स्कूल ऑफ पॉलिटिकल रिसर्च व गाइड के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्प रंजन, भोलापासवान शास्त्री की पुत्रवधु सुशीला भारती, जेपी सेनानी, विजय सिंह कुशवाहा, शिक्षाविद विनय झा आदि शामिल थे. संचालन गांधी ज्ञान मंदिर के निदेशक कविंद्र कुमार सिंह व अमलेश राज ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अखिलेश कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement