मधेपुरा : सोमवार को डॉक्टर नायडू कुमारी के पास आये मरीज का बाइक लेकर भाग रहे एक अज्ञात व्यक्ति को महिला ने धर दबोचा. जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना के बरेरुआ गांव निवासी राजेश कुमार भाभी खुशबू कुमारी को लेकर डॉक्टरों के पास आये थे.
इस दौरान राजेश कुमार अंदर जाकर पुर्जा कटवाने लगा व खुशबू कुमारी क्लिनिक के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने नकली चाबी के सहारे उसके बाइक को लेकर भागने लगा. जिस पर खुशबू की नजर पड़ी तो खुशबू ने दौड़कर बाइक चालक को पकड़ा.
शोर सुनकर वहां उपस्थित लोगों ने वहां पहुंचे तथा बाइक लेकर भाग रहे अपराधी को पकड़ लिया. मौके पर फुरकान आलम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस आकर बाइक व अपराधी को थाने ले गई. जिसके बाद राजेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर बाइक वापस करने की मांग की. जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बाइक के स्वामित्व का आधारभूत जांच करने के बाद बाइक राजेश कुमार को सौंप दिया.
