मधेपुरा : स्वास्थ्य महकमा को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस बाबत जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सभी पीएचसी में लेखा प्रबंधन दुरुस्त करने के लिए 12 प्रखंड लेखा प्रबंधक का स्थानांतरण कर दिया गया है. सिविल सर्जन डाॅ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानांतरण पूर्णतया डिजिटल इंडिया का सहारा लेकर कंप्यूटराइज रेंडमाइजेशन के माध्यम से किया गया है.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग: लेखापालों का हुआ स्थानांतरण
मधेपुरा : स्वास्थ्य महकमा को दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इस बाबत जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सभी पीएचसी में लेखा प्रबंधन दुरुस्त करने के लिए 12 प्रखंड लेखा प्रबंधक का स्थानांतरण कर दिया गया है. सिविल सर्जन डाॅ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानांतरण पूर्णतया डिजिटल इंडिया का […]
यह ख्याल रखा गया है कि सभी लेखा प्रबंधक का स्थानांतरण हो जाय. इस बाबत उन्होंने सूची जारी करते हुए बताया कि आलमनगर पीएचसी में पदस्थापित अमित सिन्हा को पीएचसी सिंहेश्वर, घैलाढ़ पीएचसी में पदस्थापित बबलू कुमार को पीएचसी मुरलीगंज, उदाकिशुनगंज पीएचसी में पदस्थापित अनिल कुमार सिंह को पीएचसी शंकरपुर, कुमारखंड पीएचसी में पदस्थापित ब्रजेश कुमार मिश्रा को पीएचसी बिहारीगंज में पदस्थापित किया गया है.
वही चौसा पीएचसी में पदस्थापित चंदन कुमार को पीएचसी ग्वालपाड़ा, पीएचसी पुरैनी में पदस्थापित कुणाल कुमार झा को पीएचसी गम्हरिया, शंकरपुर पीएचसी में पदस्थापित मनोज कुमार साह को पीएचसी उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज पीएचसी में पदस्थापित राजकुमार चौधरी को पीएचसी पुरैनी, गम्हरिया पीएचसी में पदस्थापित राजीव कुमार को पीएचसी चौसा, ग्वालपाड़ा पीएससी में पदस्थापित रूपक रंजन को पीएचसी आलमनगर, मुरलीगंज पीएचसी में पदस्थापित सतीश प्रसाद गुप्ता को पीएचसी कुमारखंड एवं सिंहेश्वर पीएचसी में पदस्थापित सुभाष कुमार को पीएचसी घैलाढ़ स्थानांतरित किया गया है.
सभी प्रखंड लेखापाल को सात दिनों के भीतर नये पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान मुख्य रूप से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement