मधुबनी : मधुबनी जिला अंतर्गत तृतीय चरण मे 07-झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र का मतदान दिनांक 23 अप्रैल को होना है. मतदान के पश्चात पोल्ड ईवीएम संग्रहण के लिए आर के कॉलेज, में बज्रगृह बनाया गया है. विधानसभावार आठ-आठ काउंटर बनाये गये हैं. विधानसभावार बनाए गए सात काउंटरों पर सामान्य पोल्ड ईवीएम (यहां सामान्य प्रक्रिया अंतर्गत मतदान संपन्न हुआ हो) प्राप्त किये जायेंगे.
जबकि आठवां काउंटर विशेष काउंटर रहेगा, जहां मतदान का प्रतिशत में निर्धारित प्रतिशत पार कर गया हो, जिसके बारे में शिकायत प्राप्त हुई हो, हिंसक घटनाओं, ईवीएम के खराब होने की रिपोर्ट हो, ईवीएम का प्रतिस्थापन किया गया हो, से संबंधित ईवीएम प्राप्त किये जायेंगे. ईवीएम संग्रहण स्थल पर विधि-व्यवस्था एवं मतदान संबंधी सभी प्रकार के कार्यों पर गहन निगरानी रखने हेतु एक विशेष क्रियाशील पदाधिकारियों/कर्मियों के दल का गठन किया गया है.
जिसमें सुनील कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, फुलपरास-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, जया लक्ष्मी शिवम, रेणु कुमारी, विवेक कुमार, अर्जुन प्रसाद, सुजीत कुमार बोस, रमण प्रसाद सिंह, दयामोहन दास, कुमुद रंजन, सत्यजीत कुमार ठाकुर को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को निदेश दिया गया है कि वे ईवीएम संग्रहण केन्द्र पर की जा रही व्यवस्थाओं/कार्यकलापों पर सूक्ष्म नजर रखते हुए किसी भी विषम परिस्थिति की जानकारी यथा समय उन्हें उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है.