मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पीजी इकाई के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को शिविरार्थियों को प्रकृति-पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी दी गयी.
Advertisement
सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्रों को दी गयी जानकारी
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पीजी इकाई के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में बुधवार को शिविरार्थियों को प्रकृति-पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. इसमें विशेष प्रशिक्षक के रूप में विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ नरेश कुमार ने प्रकृति-पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं की […]
इसमें विशेष प्रशिक्षक के रूप में विश्वविद्यालय रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ नरेश कुमार ने प्रकृति-पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी.
उन्होंने प्रकृति, पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया और इसमें युवाओं की भागीदारी की जरूरत बतायी. राष्ट्रीय सेवा योजना पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने आपदा के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी और उनसे निपटने के उपायों पर प्रकाश डॉला.
विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दीपक कुमार राणा ने आर्थिक विकास का समाज पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी. विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अमित कुमार विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को क्षेत्र भ्रमण के महत्व से अवगत कराया.
साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्वे व आंकड़ा संकलन से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन पीजी इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शंकर कुमार मिश्र ने किया. इस अवसर पर उप कुलसचिव अकादमिक डॉ एमआई रहमान और सभी प्रतिभागी उपस्थित थे.
डॉ रहमान ने बताया कि बीएनएमयू के पीजी इकाई के द्वारा पहली बार सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इससे विद्यार्थियों में काफी उत्साह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement