मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के सिंहेश्वर-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर सोमवार को सबैला गांव के पास बैंक कर्मी से बैंक कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बंशगरहा डेराबारी कटिहार निवासी कुश कुमार व्याधा बंधन बैंक में कार्य करता है. दिन के लगभग एक बजे उससे एक लाख 51 हजार 195 रुपया लूट लिया गया. उन्होंने बताया कि सिंहेश्वर बंधन बैंक कमेटी का पैसा लेकर मधेपुरा जा रहा था.
इसी दौरान सबैला में तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पैसे लूट लिये. इसके बाद उसने अपने प्रबंधक को घटना की सूचना दी. बैंक प्रबंधक के द्वारा सलाह दी गयी कि स्थानीय थाना जाकर आवेदन दे. वहीं कर्मी ने यह भी बताया कि जब आवेदन देने थाना पहुंचा, तो थानाध्यक्ष के द्वारा उसे हाजद में बंद करवा दिया गया. इस तरह की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.