14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, मधेपुरा पुलिस ने भड़काऊ गाना पोस्ट करने पर सिंगर को पटना से दबोचा

26 जुलाई को यूट्यूब के माध्यम से एक धर्म सूचक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कई आपत्तिजनक पंक्तियां भी थीं. गाने में कुछ ऐसे बोल भी थे जिससे सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगड़ने की संभावना जताई जा रही थी. मामले में पुलिस ने आपत्तिजनक गाना गाने वाले सिंगर को गिरफ्तार किया है.

मधेपुरा. बिहार के कई जिलों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश हो रही है. ताजा मामला मधेपुरा का है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूट्यूब पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले सिंगर को गिरफ्तार किया है. बीते 26 जुलाई को यूट्यूब के माध्यम से एक धर्म सूचक गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कई आपत्तिजनक पंक्तियां भी थीं. गाने में कुछ ऐसे बोल भी थे जिससे सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगड़ने की संभावना जताई जा रही थी. मामले में पुलिस ने आपत्तिजनक गाना गाने वाले सिंगर को गिरफ्तार किया है.

कुमारखंड थाना अंतर्गत यदुआपट्टी, वार्ड नंबर 6 का रहने वाला है अब्दुल

इस संबंध में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद टीम गठित कर जांच की गई तो पता चला कि कुमारखंड थाना अंतर्गत यदुआपट्टी, वार्ड नंबर 6 का रहने वाला अब्दुल वाहिद उर्फ अब्दुल अकेला गाना गाकर उसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड करता है. इसी के द्वारा इस आपत्तिजनक गाने को गाकर यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. जानकारी मिली की वह दिल्ली में रहकर स्वयं गाना गाकर गाने की रिकॉर्डिंग करता है तथा उसे यूट्यूब पर अपलोड करता है.

सोशल साइट की लगातार की जा रही है निगरानी

एसपी ने बताया कि टीम इस यूट्यूबर की खोज में दिल्ली पहुंची तो वह पटना रवाना हो गया था. जिसके बाद टीम दिल्ली से पीछा करते हुए पटना पहुंची और आरोपी सिंगर अब्दुल वाहिद उर्फ अब्दुल अकेला को राजेंद्र नगर स्टेशन के पास से धर दबोचा. एसपी ने बताया कि मधेपुरा पुलिस के द्वारा सोशल साइट की लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वीडियो पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अश्लील और जातिसूचक गाना बनाने-बजाने और सुनने पर है रोक

किसी भी भाषा में अश्लील और जातिसूचक गाना बनाने-बजाने और सुनने वालों के लिए बिहार सरकार ने पहले ही सख्त आदेश निर्गत कर रखी है. सरकार के सख्त आदेश के बाद सार्वजनिक वाहनों में तो “भरतार करे मालिस”, “राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया” और देवरा ढोढ़ी चटना बा” जैसे अश्लील गाने बजने बंद हो चुके हैं, लेकिन सोशल साइट पर आपत्तिजनक शब्द वाले गाने खूब सुनने को मिल रहे हैं. सरकार की ओर से साथ ही जातिसूचक गानों पर रोक लगा दिये गये हैं. आदेश में कहा गया है कि ऐसे गाने बजाने वालों कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आदेश फरवरी में ही जारी किया गया. इसमें सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को जाति सूचक और अश्लील गानों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के SP से कह रखा है कि अश्लील एवं विद्वेष फैलाने वाले गानों पर कार्रवाई करें.

इन गानों से समाज में अशांति फैलने की संभावना

विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी जिला पदाधिकारी और एसएसपी/एसपी को एक लेटर भेजा गया. इसमें कहा गया कि गायकों द्वारा अपने भोजपुरी गानों में अश्लील, द्विअर्थी, जातिसूचक, महिला एवं अनुसूचित जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्द का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे गायक अपने गानों में किसी जाति का महिमामंडन करते हैं, तो किसी जाति को नीचा दिखाते हैं. इस तरह के गानों से समाज में अशांति फैलने की संभावना रहती है.

Also Read: बिहार के दरभंगा में इंटरनेट बंद करने का आदेश, 3 दिनों तक नहीं चला पाएंगे फेसबुक, यूट्यूब व वाट्सएप

भोजपुर और सीवान में जारी किया गया था अलर्ट

होली के दौरान प्रशासन ने भोजपुर और सीवान में ऐसे गानों को लेकर अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन, जांच के बाद पाया गया कि अलर्ट के बावजूद भी ऐसे गाने बजाए जा रहे हैं. अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गानों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने तथा जातियों के बीच विद्वेष फैलने की संभावना बढ़ रही है. आगामी पर्व महाशिवरात्रि और होली के मद्देनजर इस तरह के गाने को लेकर अलर्ट किया जाता है. इन गानों के खिलाफ समाज में भी लगातार विरोध बढ़ रहे हैं. ऐसे गानों तथा सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

व्यावसायिक वाहनों में पहले से है दंडनीय प्रावधान

होली के समय ही सरकार ने यह फरमान जारी किया था कि बिहार में बस, ट्रक, टेंपो सहित अन्य व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर परमिट रद्द होगा. परिवहन विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा है. साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिलों को दिया है. जब भी व्यावसायिक वाहन जांच की जायेगी, तो गाड़ियों में किस तरह का गाना बजाया जा रहा हैं. इसकी जांच करने में किसी तरह की कोई कोताही नहीं की जाये. जांच में गाड़ियों में अश्लील कैसेट भी मिले, तो उस गाड़ी पर कार्रवाई की जाये. साथ ही, अश्लील गाना बजाने पर गाड़ियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel