14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कायाकल्प मानकों के तहत सदर अस्पताल का किया अंकेक्षण

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देशानुसार सदर अस्पताल के संपूर्ण परिसर एवं विभिन्न विभागों का कायाकल्प मानकों के अनुरूप बुधवार गहन अंकेक्षण किया गया.

जमुई . राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देशानुसार सदर अस्पताल के संपूर्ण परिसर एवं विभिन्न विभागों का कायाकल्प मानकों के अनुरूप बुधवार गहन अंकेक्षण किया गया. अंकेक्षण दो सदस्यीय टीम डॉ राजीव कुमार, महिप कुमार द्वारा किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार, जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन डॉ ताबिश हेयात, जिला योजना समन्वयक सुश्री रश्मि भारती, अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडे तथा पीरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि श्री रौशन कुमार उपस्थित रहे. अंकेक्षण के दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के पृथक्करण को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. सभी विभागों, विशेषकर प्रसव कक्ष एवं मातृत्व शल्य कक्ष की कार्यप्रणाली, स्वच्छता, रिकॉर्ड संधारण तथा कर्मियों की कार्य के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की गई. हालांकि अंकेक्षण के दौरान महिला चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति पर टीम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही जीविका की कार्यप्रणाली में और सुधार लाने के निर्देश दिए गए. अस्पताल भवन की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए बीएमएसआईसीएल से संपर्क कर आवश्यक कार्य कराने तथा अस्पताल की चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने एवं रंग-रोगन कराने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel