-सूर्यगढ़ा के अलावा मेदनीचौकी, कजरा, मानिकपुर व पीरी बाजार थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई-अपहृता को 183 बीएनएस का बयान दर्ज कराया गया
-आरोपी के पास से दो देसी कट्टा व छह कारतूस बरामदसूर्यगढ़ा.
मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव से पुलिस ने अपहरण मामले में आरोपित दो आरोपियों को दो देसी कट्टा व छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा.थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव से 15 मई 2025 को युवती का अपहरण हुआ था. पुलिस ने आरोपी के घर से अपहृत युवती को भी बरामद कर सोमवार को लखीसराय कोर्ट में 183 बीएनएस का बयान दर्ज कराया है. गिरफ्तार आरोपितों में हुसैन गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव के दो पुत्र सुजीत यादव व पुनीत यादव शामिल है. दोनों भाई को लोडेड देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक उनके पास से कुल छह कारतूस जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर सीडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा के अलावे मेदनीचौकी, कजरा, पीरीबाजार व मानिकपुर थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी.क्या है मामला
दरअसल, 15 मई को सूर्यगढ़ा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें नंदपुर गांव के एक 18 वर्षीय युवती के अपहरण की बात कही गयी थी. मामले में हुसैना गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव उर्फ ओपी यादव के अलावे उनके दो पुत्र सुजीत यादव व पुनीत यादव सहित चार लोगों को नामजद किया गया था. अपहृता की बरामद का पुलिस पर दबाव था. इसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जगह छापेमारी की जा रही थी. रविवार की रात एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में पुलिस अंचल के विभिन्न थाने की पुलिस हुसैना गांव पहुंची और उपेंद्र यादव के घर छापेमारी की. मामले को लेकर मेदनीचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उधर, मेदनीचौकी थाना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सुजीत कुमार के खिलाफ मेदनीचौकी थाना में छह एवं सूर्यगढ़ा थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है. जबकि उसके भाई पुनीत कुमार के खिलाफ मेदनीचौकी थाना में दो आपराधिक मामला दर्ज है. छापेमारी के दौरान मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार सहित कजरा थानाध्यक्ष राजेश रंजन, पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार, मानिकपुर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, एसआई महेश प्रसाद सिंह, एएसआई पिंटू कुमार सहित तकनीकी शाखा लखीसराय, क्यूआरटी टीम एवं मेदनीचौकी थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.बोले एसडीपीओ
एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी थाना में दो अलग मामला दर्ज हुआ था. जिसमें विभिन्न थाने की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही थी. थाना क्षेत्र से युवती का अपहरण हुआ था. छापेमारी में दो भाइयों को दो देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है