मेदनीचौकी. बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत मेदनीचौकी के अमरपुर में भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय औषधि विभाग के द्वारा जन औषधि केंद्र खोला गया. उक्त केंद्र का उद्घाटन सूर्यगढ़ा सीएचसी का फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार व स्थानीय प्रशासन के द्वारा फीता काटकर किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र के खुलने से 50 से 80 प्रतिशत तक की कम कीमतों पर ग्राहकों को दवा उपलब्ध हो सकेगी. वहीं दो हजार उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां तथा तीन सौ सर्जिकल उपकरण भी खरीदना आसान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

