10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खो-खो चैंपियनशिप में लखीसराय की हुई जीत

खेल व जोश के अद्भुत संगम के साथ बुधवार को सूर्यगढ़ा स्थित प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में बिहार सीनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ

-उद्घाटन मैच में लखीसराय की बेटियों ने जमुई को दी शिकस्तसूर्यगढ़ा. खेल व जोश के अद्भुत संगम के साथ बुधवार को सूर्यगढ़ा स्थित प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में बिहार सीनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ. दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह आदि संयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर तथा नारियल फोड़कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया.

राज्य में जारी शीतलहर का असर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की आवक पर देखने को मिला. खो-खो एसोशिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार ने बताया कि पहले दिन निर्धारित 30 में से 16 टीमें ही मैदान पर पहुंच सकीं. जबकि शेष 14 टीमों के बुधवार की देर रात तक पहुंचने की संभावना है. समय की कमी और खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए मुकाबले दूधिया रोशनी में देर रात तक कराये जायेंगे.

उद्घाटन मुकाबले में लखीसराय का दमदार प्रदर्शन-

उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में मेजबान लखीसराय और जमुई के बीच खेला गया. लखीसराय की बेटियों ने शानदार तालमेल, तेज फुर्ती और सटीक रणनीति का प्रदर्शन करते हुए जमुई की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता में विजयी आगाज किया. मैच के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने तालियों और जयकारों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

प्रतियोगिता को अनुशासित एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने में निर्णायक मंडल के रूप में मनीष कुमार, राकेश रंजन, सुभाष पटेल, राहुल कुमार एवं प्रमोद कुमार ने अहम भूमिका निभाई. वहीं पूरे आयोजन का सजीव और प्रभावशाली संचालन प्रसिद्ध ब्लॉगर शुभम कुमार ने किया.

लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार की देखरेख में आयोजित इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का उद्देश्य बिहार की सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला टीमों का चयन करना है, जो आगामी 11 जनवरी से तेलंगाना में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीमों की घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel