सूर्यगढ़ा. मंगलवार से शुरू हो रहे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर सूर्यगढ़ा आईसीडीएस कार्यालय में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक ने बताया कि यह कार्यक्रम 4 मार्च 2025 मंगलवार से शुरू हो रहा है. इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावे विभिन्न स्कूलों एवं अन्य जगहों पर एक से 19 वर्ष तक के लोगों को कृमि की दवा एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जानी है. सात मार्च 2025 को कार्यक्रम का मॉकअप राउंड होगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा की खुराक खिलायी जायेगी. एक से दो वर्ष के बच्चे को आधा टेबलेट का चूर्ण बना कर पानी के साथ खिलाना है. जबकि दो साल से 19 वर्ष के बच्चों को एक टैबलेट पानी के साथ खिलाना है. बीसीएम ने हिदायत देते हुए कहा कि ध्यान रहे कि बच्चा खाली पेट नहीं हो. मौके पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका का भी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है