शैलेंद्र कुमार ने साढ़े तीन साल का बेदाग कार्यकाल बना मिसाल
बड़हिया. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पाली पंचायत के पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई दी गयी. समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मियों ने उन्हें सम्मान के साथ विदा किया. शैलेंद्र कुमार ने जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2025 तक पंचायत सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी. उनका कार्यकाल पाली पंचायत के लिए एक मिसाल के रूप में याद किया जायेगा. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने की. मौके पर बीडीओ प्रतीक कुमार, बीपीआरओ सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. समारोह में सीओ राकेश कुमार, उपेंद्र कुमार, आलोक प्रसाद, कृष्णनंदन राम (लिपिक), गोपाल कुमार, सुदेश कुमार, राजेश सिंह, विनय कुमार, दिलीप कुमार, रजनीश कुमार, कौशल कुमार, बादल कुमार, अभिषेक कुमार, दिवाकर कुमार, कंपनी पासवान, धीरज कुमार, पप्पू कुमार, गुलशन कुमार, शिल्पा कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

