गिरफ्तार युवक के पास से 42 बंडल नोट साइज का कागज किया गया बरामद
पटना जिला के फुलवारीशरीफ गौनपुर का निवासी है ठग
कवैया थाना पुलिस दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक पचना रोड शाखा से किया गिरफ्तार
लखीसराय. कवैया में पुलिस ने बुधवार को नया बाजार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से ठग को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ठगी करने के फिराक में बैंक परिसर में बैठे युवक पटना जिला के फलवारीशरीफ गौनपुर निवासी सुनील पंडित के पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक नोट साइज का कागज का कई बंडल लेकर बैंक परिसर में बैठे रहता है तथा किसी बुजुर्ग या ग्रामीण जो बैंक परिसर से राशि की निकासी कर रुपये गिनने में असमर्थ रहता है तो उसे यह युवक उसके पास जाकर मदद करने की पेशकश कर बैंक उपभोक्ता का रुपये गिनने लगता है तथा इसी क्रम में ठग अपने बंडल से नोट साइज का कागज निकाल कर उसके ऊपर व नीचे सही नोट लगाकर बैंक उपभोक्ता को थमा देता है. आज भी वह किसी बैंक उपभोक्ता को अपने जाल में फंसाने की फिराक में था, जिसे गिरफ्तार किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

