बड़हिया. क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-एक का सातवां लीग मुकाबला क्रिकेट क्लब बालगुदर और क्रिकेट क्लब कुमार के बीच खेला गया. नगर सीमांत स्थित बड़का फील्ड में बुधवार को जगदंबा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुआ. दर्शकों की मौजूदगी में खेले गये इस मुकाबले में बालगुदर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. टॉस जीतकर बालगुदर के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. निर्धारित 16 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट क्लब कुमार की टीम 13 ओवर 2 गेंद में सभी विकेट खोकर मात्र 71 रन ही बना सकी. टीम की ओर से नीरज ने सर्वाधिक 21 रन बनाये, जबकि अन्य बल्लेबाज बालगुदर के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट क्लब बालगुदर की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 12 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. टीम की जीत में दीपक ने 16 गेंदों पर तेजतर्रार 30 रन बनाये, वहीं अभिजीत ने सात गेंदों में 14 रन की उपयोगी पारी खेली. शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए बालगुदर के कप्तान अभिजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जो मुन्ना कुमार के हाथों प्रदान किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका राहुल कुमार, मुन्ना कुमार एवं कुनकुन कुमार ने निभायी. कमेंट्री कन्हैया कुमार और सन्नी ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी डिजास्टर ने संभाली. इस अवसर पर आयोजक मंडल के कई सदस्य एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. ————————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

