लखीसराय. सदर प्रखंड के रेहुआ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को इस संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के रखने के लिए वज्र गृह बनाया गया है. यहां दोनों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के ईवीएम को रखा गया है. वज्रगृह के देखभाल के लिए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. वज्रगृह का निरीक्षण अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम एसडीओ प्रभाकर कुमार व एसडीपीओ शिवम कुमार ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच कर वज्रगृह का बारीकी से निरीक्षण किया. वज्र गृह के सभी खिड़की दरवाजे को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार व अन्य अधिकारियों द्वारा भी वज्र गृह का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के प्रत्याशी के प्रतिनिधि भी वज्र गृह के पास 24 घंटे वहां रहकर निगरानी रख रहे हैं. वज्र गृह आगामी 13 नवंबर तक प्रशासनिक पदाधिकारी व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की निगरानी में रखा जायेगा. 14 नवंबर को सुबह सात बजे से मतगणना कार्य शुरू हो जायेगा. दो से ढाई बजे दिन तक मतगणना का रुझान भी स्पष्ट होने लगेगा. दोनों विधानसभा का विधायक कौन होगा यह 14 नवंबर के शाम चार से पांच तक आईने की तरह साफ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

