चानन. प्रखंड अंतर्गत किऊल-झाझा रेल खंड के भलुई हॉल्ट व मननपुर स्टेशन के बीच चुरामनबीघा गांव के पास गुमटी नंबर 49 के गेटमैन सह चुरामनबीघा निवासी मकेश्वर कुमार के साथ एक युवक के द्वारा शनिवार की रात मारपीट की गयी. बताया जा रहा है कि युवक ने रात 10 बजे के आसपास बंद गेट को गेटमैन मकेश्वर कुमार से जबरन खोलने के लिए कहा. गेटमैन ने कहा कि दोनों तरफ से गाड़ी है. गाड़ी पास होने पर खोल दिया जायेगा. युवक ने गेटमैन के केबिन के अंदर घुसकर सबसे पहले टेलीफोन की तार को नोच कर फोन को पटक दिया. वहां रखे लाॅग बुक भी फाड़ दिया व उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. इससे पूर्व भी गेटमैन दिनेश कुमार के साथ भी इस तरह की घटना हो चुकी है. घटना को लेकर सेक्शन इंजीनियर तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर झाझा को भी जानकारी दी गयी. जानकारी के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिता कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर दोनों के बीच हुए मारपीट व अन्य मामले को सुलह कराने की बात कही. —————- पेंशनर समाज की बैठक में सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल चानन. प्रखंड के मवि नथूडीह में रविवार को बिहार राज्य पेंशनर समाज की बैठक बांके बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसमें सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया. सभी सदस्यों से बैंक खाता को आधार कार्ड व पैन नंबर लिंक कराने भी कहा गया. इनकम टैक्स रिटर्न जून जुलाई का अवश्य साइबर की दुकान से भर लेने की बात कही. मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं बांके बिहारी शर्मा ने कहा कि बिहार राज्य पेंशनर समाज में जितने सदस्य बढ़ेंगे, पेंशनर समाज को और बल मिलेगा. हमारा संगठन बड़े पैमाने पर काम करेगी. इस अवसर पर जगन्नाथ वर्मा, रविंद्र शाह, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. ——————— अज्ञात चोरों ने की ई-रिक्शा की चोरी चानन. प्रखंड की भलुई पंचायत अंतर्गत मननपुर गांव निवासी भिखारी मोदी के घर पर लगे ई-रिक्शा की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी. भिखारी मोदी ने बताया कि रात में बिजली की लाइन जैसे ही कटी की एलकेवी नहर पर उनके घर के पास लगी उनकी ई-रिक्शा को कुछ देर बाद ही चुरा लिया गया. इसकी जानकारी तब चली जब सुबह उठे तो देखा कि घर पर गाड़ी नहीं है. उन्होंने अपने स्तर से काफी इधर उधर खोजा, लेकिन पता नहीं चला. घटना को लेकर चानन थाना में उन्होंने आवेदन देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

