लखीसराय. जिले के सदर प्रखंड की खगौर पंचायत के वृंदावन गांव में सोमवार को एस कुमारी ज्ञान स्थली निशुल्क शिक्षण संस्थान के प्रांगण में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण सह पदाधिकारी शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेल डीएसपी इमरान परवेज, पटना के चिकित्सक रितिका चंद्रा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार ब्रजेश, समाजसेवी श्रवण मंडल, सुनील कुमार उपस्थित थे. मौके पर डीएसपी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोगों में ही कोई एसपी तो कोई डॉक्टर, वकील बनोगे. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे देश का कल का भविष्य है. उन्होंने एस कुमारी निशुल्क शिक्षण संस्थान के संस्थापक अविनाश कुमार का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि समाज के पिछड़े एवं गरीब छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें सबका साथ चाहिए. मंच संचालन प्रधानाध्यापक कुमार ब्रजेश ने किया. उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी राय रखी परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को उपस्थित अधिकारियों ने मोमेंटो मेडल देकर बच्चों को उत्साहित किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है