मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर का मामला मेदनीचौकी/लखीसराय. जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दबंगों द्वारा दो सगे भाइयों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घटना को लेकर घायल ब्रह्मदेव पोद्दार के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि वे अपने बड़े भाई अजय कुमार के साथ अपनी खेत में लगे चने की फसल देखने जा रहे थे तो देखा कि मंटू मोदी, कृष्ण कुमार, जयराम मोदी, जीतू मोदी, संजय कुमार व दिनेश महतो द्वारा फसल काट रहा था, जिसका विरोध करने पर उन दबंगों के गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा तथा देसी कट्टा के बट्ट से अजय कुमार के आंख के नीचे मारकर लहूलुहान कर दिया, जिससे वे बेहोश होकर वहीं गिर गये. जिसके बाद दबंगों ने सभी कटे हुए फसल को लेकर लेकर चलते बने. वहीं दबंगों के जाने के बाद आसपास खेत में काम कर रहे मजदूरों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सूर्यगढ़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. घायल द्वारा इस संबंध में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, गश्ती दल को भेजकर मामले की जांच की गयी. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले को लेकर आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. —————————————————————– श्रीश्री 108 श्री महाविष्णु यज्ञ किशनपुर में दो मई से होगी शुरू मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किरणपुर पंचायत के किशनपुर गांव में श्री श्री 108 श्री महाविष्णु यज्ञ का आयोजन दो मई से शुरू होगा. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामबदन महतो ने बताया कि यज्ञ दो मई से 10 मई तक होगा. यज्ञ मेले में टॉवर झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन झूला, नव झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार सहित अन्य मनोरंजन के समान आकर्षण के केंद्र होंगे. यज्ञ आयोजक व कथावाचक अयोध्या के राघव शरण महाराज जी एवं प्रवचन कर्ता महिला किशोरी जी होंगे. प्रवचन शाम 6 से 10 बजे तक होगा. प्रत्येक रात्रि 10 बजे से रासलीला का आयोजन होगा. जिसके लिए यज्ञ समिति का गठन किया गया है, जिसमें सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष विनोदानंद महतो, यज्ञ महामंत्री अमरेंद्र भास्कर उर्फ जहान भाई, उपाध्यक्ष शुभेंदु भास्कर उर्फ रब्बू जी, उपसचिव चंदन कुमार, उप कोषाध्यक्ष शशि कुमार को बनाया गया है. जबकि डॉ उदय शंकर, सुबोध महतो, उदय महतो, विनय कुमार, शंकर प्रसाद महतो, श्री महतो, प्रदीप महतो, तनिक महतो शंकर महतो, किशोर कुमार मेहता, कुमोद रंजन, शशिधर महतो, जनार्दन महतो, राजकुमार पासवान, सर्वेश्वर दास एवं सभी नवयुवक एवं कार्यकर्ता यज्ञ को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

