13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAN-Aadhaar Link Status: कैसे चेक करें, क्या करें अगर लिंक नहीं है और डेडलाइन मिस हुई तो क्या होगा?

PAN-Aadhaar Link Status Check: 31 दिसंबर 2025 तक PAN-Aadhaar लिंक करना अनिवार्य है. डेडलाइन मिस करने पर PAN इनऑपरेटिव हो जाएगा, टैक्स फाइलिंग, रिफंड और वित्तीय लेन-देन रुक जाएंगे. जानिए कि PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस कैसे चेक करें साथ ही जानें पूरी प्रक्रिया और जुर्माने की जानकारी

PAN-Aadhaar Link Status Check Online: भारत में टैक्सपेयर्स के लिए सबसे बड़ी चिंता अब PAN-Aadhaar लिंकिंग की डेडलाइन है. आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक PAN को Aadhaar से जोड़ना अनिवार्य है. अगर आप इस तारीख तक लिंकिंग पूरी नहीं करते, तो आपका PAN 1 जनवरी 2026 से इनऑपरेटिव हो जाएगा. इसका मतलब है कि न तो आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर पाएंगे, न ही रिफंड मिलेगा और न ही बड़े वित्तीय लेन-देन कर पाएंगे. इसलिए अभी से अपना PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस चेक करें, और अगर लिंक नहीं है तो तुरंत प्रक्रिया पूरी करें, वरना डेडलाइन मिस होने पर बड़ा झटका लग सकता है.

1 जनवरी 2026 से इनऑपरेटिव PAN का मतलब क्या है?

  • इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे.
  • रिफंड अटक जाएगा.
  • बैंक अकाउंट खोलना, निवेश करना और बड़े लेन-देन करना मुश्किल होगा.
  • TDS और TCS की दरें ज्यादा लगेंगी.

PAN-Aadhaar लिंक करने की प्रक्रिया क्या है?

  • आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें.
  • प्रोफाइल सेक्शन में Link Aadhaar विकल्प चुनें.
  • PAN और Aadhaar नंबर डालें, फिर e-Pay Tax से भुगतान करें.
  • OTP वेरिफिकेशन के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • UIDAI से वेरिफिकेशन के बाद लिंकिंग स्टेटस अपडेट हो जाता है.

PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस कैसे चेक करें?

  •  ई-फाइलिंग पोर्टल पर Check Aadhaar Link Status विकल्प चुनें.
  • PAN और Aadhaar नंबर डालकर सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा.
  • SMS से भी चेक कर सकते हैं: UIDPAN<Aadhaar><PAN> भेजें 567678 या 56161 पर.

अगर PAN और Aadhaar डिटेल्स मैच नहीं कर रहे तो क्या करें?

  • UIDAI पोर्टल पर Aadhaar अपडेट करें.
  • NSDL या UTIITSL के जरिए PAN सुधारें.
  • समस्या बनी रहे तो PAN सर्विस सेंटर पर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएं.

लेट फीस और छूट के बारे में भी जानिए

  • लिंकिंग से पहले ₹1000 का जुर्माना भरना होगा.
  • लेकिन 1 अक्टूबर 2024 के बाद Aadhaar से बने PAN कार्ड धारकों को छूट मिलेगी.
  • ऐसे कार्डधारक बिना शुल्क के 31 दिसंबर 2025 तक लिंकिंग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PAN-Aadhaar Linking: बस कल तक का समय, नहीं किया ये काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, जानिए ऑनलाइन करने का तरीका

यह भी पढ़ें: Aadhaar Update: क्या आपने करवाया Biometric अपडेट? ऐसे करें पूरा प्रॉसेस, वरना अटक जाएंगे जरूरी काम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel