Aadhaar Biometric Update : आज के समय में Aadhaar Card हर सरकारी–गैर सरकारी काम की पहली जरूरत बन चुका है. बैंक KYC से लेकर राशन, सिम Verification और पहचान साबित करने तक, हर जगह Aadhaar अनिवार्य है. ऐसे में अगर आपके Aadhaar के Biometric पुराने हो चुके हैं, तो कई काम रुक सकते हैं. UIDAI समय-समय पर नागरिकों से Biometric अपडेट कराने की सलाह भी देता है.
क्यों जरूरी है Aadhaar Biometric अपडेट करना?
समय के साथ Fingerprint और Iris में बदलाव आ जाते हैं. ऐसे में E-KYC, राशन POS मशीन, बैंक Verification या Mobile SIM लेते समय Fingerprint मैच न होने की समस्या आ सकती है. इसी वजह से Aadhaar Biometric को समय पर अपडेट करवाना बेहद जरूरी हो जाता है.
Biometric अपडेट के लिए पहले लें Appointment
Biometric अपडेट कराने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी Aadhaar Seva Kendra या Enrolment Center की Appointment लेनी होगी. UIDAI की Website से Center और Timing चुनकर Slot बुक किया जा सकता है. तय तारीख पर आधार केंद्र पहुंचें.
Aadhaar Correction Form ऐसे भरें
Aadhaar Seva Kendra पर आपको Correction Form मिलता है. इसमें नाम, पता, Aadhaar Number और Update का कारण भरना होता है. फॉर्म में साफ-साफ लिखें कि आप Biometric अपडेट कराने आये हैं.
ऐसे लिया जाता है नया Biometric
फॉर्म जमा करने के बाद आपकी नयी Photo ली जाती है. फिर Fingerprint और Iris Scan दोबारा रिकॉर्ड किये जाते हैं. Verification पूरा होने पर आपका अपडेटेड Biometric UIDAI सिस्टम में अपलोड कर दिया जाता है. आमतौर पर यह प्रक्रिया कुछ दिनों में पूरी हो जाती है.
अपडेट होने के बाद कौन-कौन से काम आसान हो जाएंगे? (Aadhaar Biometric Update)
Biometric अपडेट के बाद Ration Authentication, Bank KYC, SIM Activation, Pension Verification, और E-KYC आधारित सरकारी सेवाओं में कोई दिक्कत नहीं आती. यानी आपके सभी काम पहले से ज्यादा आसानी से हो जाएंगे.
बदल गया घर का एड्रेस, तो अब Aadhaar Card भी कर लें अपडेट, बस करने होंगे ये आसान स्टेप्स फॉलो
Aadhaar Number पूरा दिखाए बिना सुरक्षित तरीके से शेयर करें आधार कॉपी, यहां जानिए आसान तरीका

