सभी योजनाओं को हुई समीक्षा, सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं प्रगति एवं क्रियान्वयन की ली गयी जानकारी
लखीसराय. एसडीओ प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडलीय पदाधिकारियों के साथ अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. यह बैठक समाहरणालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठक में किया गया. एक-एक विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में समीक्षा की गयी. अधूरे योजनाओं के तकनीकी समस्या को लेकर समाधान किया गया एवं कार्य पूरा करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया. सिंचाई विभाग के सहायक अभियंताओं को खराब पड़े नलकूप को सूची तैयार करने का दिशा-निर्देश दिया गया. एसडीओ सिंचाई विभाग ने कहा कि पंचायत स्तर पर नलकूप ठीक किया जाने की योजना है लेकिन नलकूप बिना ठीक बिल निकलने की बात कही गयी. इस पर उन्हें स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. वहीं भवन निर्माण के एसडीओ ने जमीन उपलब्धता की बात रखी. जिस पर संबंधित सीओ से बात करने की बात कही गयी. नगर परिषद के ईओ को पोखर अतिक्रमण दूर करने एवं साफ सफाई को लेकर निर्देश दिया गया. कृषि विभाग को सभी तरह की योजनाओं को लेकर किसानों सूचना पहुंचाने का निर्देश दिया गया. समीक्षात्मक बैठक के बाद अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ व सीओ के साथ एसडीओ ने बैठक की. बैठक में बताया गया कि एससी/एसटी के उत्पीड़न संबंधित मामलों में अभी तक 23 लोगों को मुआवजा दिया गया. जिसमें 19 लोगों को पहला किस्त एवं चार लोगों को दूसरा किस्त मुआवजा दिया गया. तीन किस्तों में मुआवजा दिया जाता है. एससी/एसटी उत्पीड़न मामलों में कुल 74 मामला अभी लंबित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

