22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Solar Power Plant: बिहार में बिना शोर और धुआं के मिलेगी बिजली, कजरा सोलर प्लांट से मिलने लगी ग्रीन एनर्जी

Bihar Solar Power Plant: सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार ने लंबी छलांग मार ली है. अब बिना शोर और धुआं के बिजली मिलने वाली है. दरअसल, लखीसराय में कजरा सोलर पावर प्लांट से अब बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है. जिससे कई बड़े फायदे होने वाले हैं.

Bihar Solar Power Plant: बिहार के लखीसराय जिले में स्थित कजरा सोलर पावर प्लांट से अब बिजली उत्पादन और आपूर्ति पूरी तरह शुरू हो गयी है. इस परियोजना के चालू होने से बिहार को स्वच्छ और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी मजबूती मिली है. प्लांट से ग्रिड में बिजली भेजने के लिए 132 केवी की नयी ट्रांसमिशन लाइन तैयार की गयी है, जबकि बिजली के सुरक्षित और स्थिर प्रवाह के लिए 100 मेगावाट क्षमता का 33/132 केवी ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है.

बिना किसी रुकावट मिलेगी बिजली

दरअसल, इसके माध्यम से आस-पास के जिलों के साथ-साथ राज्य के अन्य हिस्सों को भी दिन के समय बिना किसी रुकावट बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. ऊर्जा विभाग के सचिव और बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह के अनुसार, यह परियोजना बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी और बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी की तकनीकी निगरानी में पूरी की गयी है.

इस वजह से भी महत्वपूर्ण है ये प्लांट

कजरा सोलर पावर प्लांट से दिन के समय नियमित सौर बिजली उपलब्ध होगी. साथ ही बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली से पीक आवर में चार से पांच घंटे अतिरिक्त बिजली मिल सकेगी. इसके साथ ही यह परियोजना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह देश की सबसे बड़ी बैटरी स्टोरेज आधारित सौर परियोजनाओं में शामिल है. बैटरी भंडारण की सुविधा होने से सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग संभव हो सकेगा.

सोलर पावर प्लांट से होंगे कई फायदे

कजरा सोलर पावर प्लांट से मिलने वाली बिजली पूरी तरह ग्रीन एनर्जी होगी, जिससे कोयला और अन्य जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता घटेगी. इससे कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों का उत्सर्जन नहीं होगा, जो पर्यावरण संरक्षण और जलवायु संतुलन के लिहाज से महत्वपूर्ण है. सौर ऊर्जा उत्पादन में न तो धुआं निकलता है और न ही जल प्रदूषण होता है और न ही कोई शोर होता है.

जानकारी के मुताबिक, परियोजना का पहला चरण 1,810 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है. अब पीक डिमांड में भी बेहतर प्रबंधन होगा.

Also Read: एक दिन में दो अवैध हथियार कांड का खुलासा, फरार आरोपी के घर से राइफल बरामद

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel