6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दिन में दो अवैध हथियार कांड का खुलासा, फरार आरोपी के घर से राइफल बरामद

Buxar Crime News: बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक दिन में दो बड़ी कार्रवाई की. हथियार लहराकर दहशत फैला रहे चंदन राजभर को दो देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी कार्रवाई में झगरू यादव के घर से राइफल, कट्टा और कारतूस बरामद हुए.

मनीष मिश्रा/बक्सर/बिहार: बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. पहली कार्रवाई में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले एक अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरी कार्रवाई में फरार आरोपी के घर से राइफल, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. 

हथियार के बल पर धमका रहा था युवक 

28 दिसंबर को सूचना मिली थी कि रूपपोखर से बारूपुर जाने वाले रास्ते में एक युवक अवैध हथियार के बल पर लोगों को धमका रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. 

पुलिस को देख भाग खड़ा हुआ आरोपी 

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही आरोपी भागने लगा लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से दो देशी कट्टा बरामद किए गए, जिनमें से एक में जिंदा कारतूस लगा हुआ था. पूछताछ में आरोपी की पहचान बारूपुर के रहने वाले रामकिशोर राजभर के बेटे चंदन राजभर के रूप में हुई. 

झगरु के घर हुई छापेमारी 

इसी दिन मिली दूसरी सूचना पर पुलिस ने राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में ईश्वर चन्द्र सिंह उर्फ झगरू यादव के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान घर से एक एकनाली राइफल, एक देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए. कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार पाया गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. 

Also read: SDM के सरकारी आवास के रास्ते मंदिर में घुसे चोरों ने उड़ाया करोड़ों का पेड़

Buxar: SDPO ने क्या कहा ? 

एसडीपीओ गौरव पाण्डेय ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील रहा है और यहां अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel