डीईओ कार्यालय पर जुटे सैकड़ों शिक्षक, प्रोन्नति, वेतन व भत्तों की मांग उठायी लखीसराय. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लखीसराय के आह्वान पर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष जय कुमार निराला ने किया. प्रदर्शन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया और अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार व शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया. धरना के दौरान शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने, नियोजित शिक्षकों का कालबद्ध वेतन उन्नयन करने, ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा लागू करने की मांग की. साथ ही निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव के आदेश के आलोक में नेत्रहीन एवं दिव्यांग शिक्षक-शिक्षिकाओं को परिवहन भत्ता का भुगतान करने, नियोजित, विशिष्ट, प्रधान एवं बीपीएससी टीआरई-1, 2 व 3 शिक्षकों के आवास भत्ते में व्याप्त भिन्नता को दूर करने की मांग रखी गयी. इसके अलावा विशिष्ट शिक्षकों के नियोजित समय के बकाया वेतन का भुगतान, सभी शिक्षकों का वेतन नियमित रूप से भुगतान करने एवं सेवा पुस्तिका का समुचित संधारण करने की मांग भी प्रमुख रूप से उठाई गयी. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में महासचिव सत्यप्रकाश सहित रविकाश कुमार, पवन चंद्रवंशी, कैलाश यादव, कृष्ण कुमार भार्गव, कृष्ण कुमार सिन्हा, मिथलेश श्रीवास्तव, मनोज पासवान, सुनील पासवान, शिकेश पासवान, मो शाकलू जमा, प्रवीण जहां, मो कलाम, बटोरन बिंद, रंजीत रविदास, धर्मेंद्र सिन्हा, रंजय कुमार, योगेंद्र रजक, रामसागर पासवान, संजीव कुमार, रवींद्र रविदास, विनोद पासवान सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

