लखीसराय. जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को लखीसराय पहुंचे. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अब संगठन की घोषणा हो चुकी है. इसलिए अब आप लोगों और ज़्यादा काम करने की जरूरत है. ताकि जन सुराज पार्टी को घर-घर तक पहुंचाया जा सके. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित सागर ने कहा कि लखीसराय में संगठन की मजबूती देने के बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएं जायेंगे और पंचायत स्तर पर पंचायत संगठन का गठन किया जायेगा. साथ ही जन-जन को जन सुराज के मूल विचार को प्रसारित कर व्यवस्था परिवर्तन के सपने को साकार किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला युवा अध्यक्ष कस्तूरी रंजन, जिला प्रवक्ता टुनटुन प्रसाद, जिला प्रभारी निरंजन निषाद, जिला महासचिव महेश यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है