लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान चल रहे रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच वीसीसी महिसोना एवं न्यू स्टार इलेवन बाढ़ के बीच खेला गया. जिसमें महिसोना ने बाढ़ को 20 रनों से पराजित कर फाइनल अपनी जगह बना ली. खेल से पूर्व टॉस महिसोना के कप्तान शेखर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए महिसोना टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 242 रनों का स्कोर खड़ा कर बाढ़ की टीम को जीत के लिए 243 रनों का लक्ष्य दिया. महिसोना की टीम से कप्तान शेखर ने 78, शेष कुमार ने 50, विनीत आर्यन ने 27 एवं मंतजीर खान ने 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाढ़ की टीम 20 ओवर में नौ विकेट 222 रन ही बना सकी. बाढ़ की टीम की ओर से दीना ने 54, राजेश पटेल 47, बिनय शर्मा 30 एवं अविनाश ने 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. महिसोना के कप्तान शेखर को 78 रनों की शानदारी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिन्हें ट्रॉफी एवं नकद 11 सौ रुपया बबलू शर्मा के द्वारा दिया गया. शनिवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच आरसीसी लखीसराय एवं रोहित इलेवन स्टार लखीसराय के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

