10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च विद्यालय बड़हिया में वार्षिक परिणाम पर छात्रों को सम्मानित किया गया

शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया.

-टॉपर्स को मिली पाठ्य सामग्री बड़हिया. उच्च विद्यालय बड़हिया में आयोजित एक भव्य समारोह में वार्षिक परिणाम की घोषणा की गयी. जिसमें मैट्रिक और इंटर के टॉप पांच-पांच छात्रों के साथ-साथ नवम वर्ग के तीन-तीन टॉपर छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और मेहनत के लिए दिया गया. समारोह में सम्मानित छात्रों में मुस्कान कुमारी, अमित कुमार, गौरव कुमार, विजय कुमार, नेहा कुमारी, हर्ष कुमार, अमन कुमार, राजा कुमार, पीयूष कुमार, नवंबर छोटी कुमारी, मुस्कान परवीन, अंशिका कुमारी, प्रशांत राज और आयुष कुमार का नाम शामिल है. इन छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया. समारोह में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे. जिन्होंने अपने बच्चों की सफलता पर गर्व महसूस किया. इस अवसर पर स्वागत गीत और लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह की शोभा बढ़ाने का काम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किरण कुमारी ने की. जिन्होंने छात्रों की सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता सिर्फ छात्रों की नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों की भी है, जिन्होंने उन्हें समर्थन और मार्गदर्शन दिया. समारोह का संचालन नरेश कुमार ने किया. जिन्होंने कार्यक्रम को व्यवस्थित और आकर्षक बनाये रखा. इस समारोह ने छात्रों के आत्मविश्वास को और बढ़ाया और उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों की सफलता पर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ किरण कुमारी, संजू कुमारी, नरेश कुमार, प्रभाकर कुमार, शिवम कुमार, प्रेम कुमार, गोपाल कुमार, कुमार सौरभ, ताराचंद किशोर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel