23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के कई स्टेशन व हॉल्ट पर मिला विभिन्न ट्रेनों का ठहराव

प्रखंड के कई स्टेशनों व हॉल्टों पर भी विभिन्न ट्रेनों का ठहराव दिया गया.

चानन . बिहार दैनिक यात्री संग के अथक प्रयास ने आखिर उन्हें कामयाबी दिला दी और इसके तहत बलिया सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव मननपुर स्टेशन में हो गया. इसके साथ ही प्रखंड के कई स्टेशनों व हॉल्टों पर भी विभिन्न ट्रेनों का ठहराव दिया गया. जिसे लेकर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मननपुर में बलिया-सियालदह के ठहराव में मिलने पर मंगलवार 27 अगस्त की शाम बिहार दैनिक यात्री संघ के तमाम लोग साथ ही मननपुर के वासी ट्रेन के ड्राइवर संग गार्ड को माला पहनाकर बुके और मिठाई देने का काम किया. वहीं काफी हर्षोल्लास के साथ प्रदेश महासचिव सत्यप्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज संग मननपुर शाखा अध्यक्ष यमुना पंडित के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. ठहराव को लेकर ग्रामवासी ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

वहीं कोरोना के समय से जिन ट्रेनों को ठहराव विभिन्न स्टेशनों से उठा लिया गया था. उसमें से कुछ ट्रेनों का पुनः ठहराव दिया. बताते चलें कि भलुई हाल्ट से टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन का ठहराव उठा लिया गया था. जिसमें हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन ठहराव दिया गया. जबकि बंशीपुर स्टेशन से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन उठा दिया गया था उसे फिर से दिया गया. इसके अलावे कई छोटे-मोटे हॉल्ट से पैसेंजर ट्रेन की ठहराव उठा लिया गया. जिसे फिर से बहाल किया जा रहा है. बंशीपुर स्टेशन पर सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव, मुखिया मीना देवी, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि किशोरी यादव, यात्री संघ के अध्यक्ष बंशीपुर के जोगिंदर शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र ट्रेन को आगे स्टेशन के लिए रवाना किया. वहीं भलुई हाल्ट पर यात्री संघ के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया गणेश रजक, कुंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय जदयू के जिला उपाध्यक्ष रामदेव मंडल, जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, युवा नेता शंकर यादव, कुंदर पंचायत के उप मुखिया मुरारी मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर हावड़ा मोकामा पैसेंजर ट्रेन को दूसरे स्टेशन के लिए रवाना किया गया.

पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल का विस्तार किऊल तक का मिला आश्वासन

लखीसराय. टाटानगर थावे एक्सप्रेस के बड़हिया में ठहराव मिलने के साथ-साथ कई ट्रेनों का अन्य स्टेशन पर ठहराव के बाद अब 03378 पटना-मोकामा पैसेंजर स्पेशल 03378 का विस्तार किऊल तक कर जिले को नया सौगात मिलने के आसार बढ़ गये हैं. 26 अगस्त सोमवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक संग बिहार दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधि मंडल की यात्री सुविधाओं एवं स्टेशन के विकास संबंधी विषय पर व्यापक चर्चा के दौरान इसके स्पष्ट संकेत मिले हैं. बैठक में पीसीओएम डॉ मनोज सिंह, डिप्टी सीओएम इम्तियाज सहित अन्य वरीय अधिकारी की उपस्थिति में किऊल तक विस्तार करने का निर्णय तत्काल प्रभाव से अपने अधीनस्थ अधिकारियों से विचार विमर्श के उपरांत लिया गया. डाउन में यह ट्रेन 03378 सुबह 10 बजे तक सभी हाल्टों, स्टेशनों पर रुकते हुए किऊल हर हाल में पहुंच जायेगी एवं किऊल से पटना के लिए दिन के 1:30 बजे प्रस्थान कर जायेगी. इस ट्रेन विस्तार की अनुशंसा 21 सितंबर 23 को सांसद ललन सिंह ने जीएम हाजीपुर से की थी. प्रतिनिधि मंडल में बीडीपीए के राज्याध्यक्ष बीपी शर्मा, महामंत्री शोएब कुरैशी, सचिव संजय सहाय एवं कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी पांडेय आदि शामिल थे. मनकठा में शीघ्र ही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का भी ठहराव पुनर्बहाल होगा. जिला पार्षद अमित कुमार उर्फ चीकू सिंह के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने इस ट्रेन के ठहराव पुनर्बहाल करने की अनुशंसा रेल मंत्री से की है. बिहार दैनिक यात्री संघ के लगातार संघर्ष एवं मांग से उक्त सफलता की संभावना बलवती होने की ओर अग्रसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें