युवक के पास से बैग व 10 हजार रुपये छीन फरार हुए तीन बदमाश
एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरियारी प्रतापपुर सीमाना खुरिला पीपल के पास मंगलवार की रात तीन की संख्या में लुटेरों ने एक युवक से लूटपाट कर गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की पुलिस ने घायल की पुलिस व परिजनों के द्वारा घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घायल को पेट व हाथ में गोली लगी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना जिले के दिलदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशनपुर कच्ची दरगाह निवासी राजाराम यादव के 35 वर्षीय पुत्र सिकंदर यादव अपने ससुराल हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरिआरी निवासी शंकर यादव यहां जा रहा था. इसी दौरान प्रतापपुर खुरियारी सीमाना खोरिला पीपल के समीप अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूटपाट के दौरान गोली कांड का अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर यादव की शादी एक वर्ष पूर्व शंकर यादव के पुत्री से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी. वही घायल युवक पैदल ससुराल आ रहा था. जिस दौरान अपराधियों के द्वारा लूटपाट के साथ-साथ गोलीकांड का अंजाम दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि एक युवक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. घायल के अनुसार अपराधियों ने उसके पास से 10 हजार रुपये सहित बैग छीन लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. अपराधी तीन की संख्या में बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर घायल के बैग को फेंक दिया गया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है