बड़हिया. नगर स्थित बीएनएम कॉलेज में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दूसरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने विचारों को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में विचारशीलता, रचनात्मकता एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित किया गया. निबंध प्रतियोगिता के उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान छात्रों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया. बुधवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के जीवन मूल्यों पर विचार-विमर्श हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा. 19 जनवरी को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

