13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरधरपुर में आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, मची खलबली

गिरधरपुर में आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, मची खलबली

मुखिया प्रतिनिधि पर लाभुकों से अवैध राशि निकासी का आरोप, बीडीओ ने गठित की छह सदस्यीय जांच टीम

बड़हिया. प्रखंड की गिरधरपुर पंचायत में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में व्यापक अनियमितता का मामला गरमाने लगा है. पंचायत निवासी संजय महतो ने योजनाओं में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन दिया है. इस शिकायत के बाद पंचायत से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक हड़कंप मच गया है.

मुखिया प्रतिनिधि पर डराकर राशि वसूलने का आरोप

दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मुखिया अर्चना देवी के प्रतिनिधि गोपाल सिंह द्वारा आवास योजना के लाभुकों को डरा-धमकाकर उनके खातों से अवैध रूप से राशि की निकासी कराई गई है. इतना ही नहीं, लाभुकों की मजदूरी मद की रकम भी सीएससी संचालक के माध्यम से निकलवाने का आरोप है. शिकायतकर्ता ने मंजू देवी, पूनम देवी, गौरी देवी, तेतरी देवी और वीणा देवी समेत कई लाभुकों के नामों का उल्लेख करते हुए उनके पासबुक की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

प्रखंड प्रमुख ने दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को पत्र जारी कर जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं, जिससे प्रखंड कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है. इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त (डीडीसी) को भी भेजी गयी है.

कहते हैं अधिकारी व प्रतिनिधि

बीडीओ प्रतीक कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन और निर्देशों के आलोक में छह सदस्यीय स्थायी समिति के माध्यम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. वहीं दूसरी ओर, मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि यह मामला पूरी तरह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और चुनावी माहौल से प्रेरित है, जांच के बाद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel