24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ग छह से 12वीं तक के बच्चे खेलों के बारे में ले सकेंगे ज्ञान

मुख्यमंत्री खेल ज्ञान उत्सव कार्यक्रम को लेकर बच्चों का मुफ्त ऑनलाइन पंजीकरण कार्य में तेजी लाये जाने को लेकर डीईओ यदुवंश राम द्वारा निर्देश पत्र जारी किया गया है.

मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक

15 मार्च तक होगा ऑनलाइन पंजीकरण

लखीसराय. 15 मार्च से पूरे राज्य में प्रारंभ हो रहे मुख्यमंत्री खेल ज्ञान उत्सव कार्यक्रम को लेकर बच्चों का मुफ्त ऑनलाइन पंजीकरण कार्य में तेजी लाये जाने को लेकर डीईओ यदुवंश राम द्वारा निर्देश पत्र जारी किया गया है, परंतु इसकी प्रगति में शिथिलता को देखते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र ने 11 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में भाग लेने के लिए कक्षा-06 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 15 मार्च तक बीएसएसए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कार्य को प्रमुखता से संपादित करने को कहा गया है. विद्यार्थियों के बीच खेलों से लेकर विश्व स्तर पर खेलों के बारे में ज्ञान प्रदर्शित करने एवं मित्रवत प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बीएसएसए द्वारा मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में खेल से संबंधित प्रश्नोत्तरी होगी. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. प्रथम चरण, जिलास्तरीय, जिसके चार ऑनलाइन राउंड्स प्रतियोगिता आयोजित होंगे. 15,16 एवं 22 एवं 23 मार्च को शनिवार और रविवार के दिन चार राउंड में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. दूसरे चरण के अंतर्गत बिहार के सभी 09 प्रमंडलों में एक दिवसीय लिखित एवं ऑन स्टेज राउंड प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें जिले की शीर्ष तीन टीमें संबंधित प्रमंडल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस तरह मुंगेर प्रमंडल में 6 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का तीसरा एवं अंतिम चरण विहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना में आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रमंडल स्तरीय शीर्ष तीन टीमें भाग लेगी. जिले के सभी नव उत्क्रमित माध्यमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 11 मार्च 2025 को सभी विद्यालय द्वारा छात्र छात्रों का दिये गये लिंक के माध्यम से पंजीयन सुनिश्चित करायी जाय. साथ ही एक बजे अपराह्न से सभी नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार उक्त संदर्भ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी. 11 मार्च को एक बजे अपराह्न से चानन, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी नव उत्क्रमित माध्यमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान, दो बजे अपराह्न से लखीसराय, हलसी, बड़हिया एवं पिपरिया प्रखंड के सभी नव उत्क्रमित माध्यमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों प्रधान इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्धारित लिंक से जुड़कर भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें