28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री किसानों के सम्मान और समृद्धि के लिए दृढ़ संकल्पित : डिप्टी सीएम

भाजपा प्रधान कार्यालय में जिला इकाई की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम

भाजपा प्रधान कार्यालय में जिला इकाई की बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम

लखीसराय. भाजपा के लखीसराय विधानसभा प्रधान कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई की बैठक रविवार को संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने की. बैठक में उपस्थित हुए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाले देश के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की एवं संगठन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन, किसान सम्मान समारोह में उनका संबोधन एक ऐतिहासिक पल होगा. कांग्रेस के शासन ने जहां किसानों को लाचार, बेबस बना दिया था, आज किसान सम्मान के साथ समृद्धि की ओर बढ़ रहा है. डिजिटल कृषि, ड्रोन टेक्नोलॉजी, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक नयी व्यवस्था के साथ किसान आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी का किसानों के प्रति सार्थक सोच के कारण पूरे देश के किसान में उल्लास का माहौल है. यही माहौल को लेकर बिहार के भागलपुर में भी किसान प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुनने के लिए उत्साहित महसूस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जिस चार वर्ग युवा, महिला, किसान, गरीब के विकास का संकल्प लिया है. इन सभी वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किया जा रहे हैं. बैठक में महामंत्री सनोज शाह, घनश्याम मंडल, अमरजीत प्रजापति, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास आनंद, सोनू चंद्रवंशी, गौतम मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिले के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के शिष्टमंडल ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

लखीसराय. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई लखीसराय के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राकेश के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सूबे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के लखीसराय आगमन के दौरान उनके आवास पर मुलाकात की. इस शिष्टमंडल ने डिप्टी सीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पिछले दिनों जमुई जिले के झाझा प्रखंड के बलियाडीह में हनुमान चालीसा का पाठ करके लौट रहे हैं हिंदू संगठन पर दूसरे पक्ष द्वारा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों से जानलेवा हमला किया गया. इसी घटना को लेकर जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार राकेश के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता द्वारा लिखित ज्ञापन उपमुख्यमंत्री जी को सौंपा. शिष्टमंडल में धनंजय विभोर, डॉ परमानंद कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार शर्मा, रूपेश कुमार के साथ-साथ बजरंग दल के सोनू पटेल सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें