लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा गत सोमवार की अहले सुबह बरामद 14 वर्षीय किशोरी को रजौली थाना पुलिस द्वारा अपने साथ रजौली ले गयी, जहां किशोरी का 164 का बयान दर्ज होना है. गश्ती के दौरान के दौरान पचना रोड संसार पोखर के पास सोमवार की अहले सुबह एक किशोरी बदहवास अवस्था में इधर-उधर घूमते नजर आयी, जब किशोरी से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो किशोरी ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व वह किसी तरह यहां आ पहुंची, जहां एक मकान में उसे बंद कर रखा गया, उसके साथ तीन अन्य लड़की भी रहती थी. किशोरी की बात सुनकर कवैया थाना पुलिस द्वारा उसके निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी, लेकिन विशेष जानकारी नहीं मिल पायी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि किशोरी को थाना लाकर रजौली थाना को सूचना दी गयी, सूचना मिलने पर रजौली थाना पुलिस मंगलवार को किशोरी को अपने साथ लेकर रजौली चली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी के साथ क्षेत्र में लगभग सौ घरों में जांच पड़ताल की गयी, लेकिन उसे कहां रखा गया था उसका पता नहीं चल सका. विदित हो कि गत एक फरवरी 2024 को नवादा जिले रजौली थाना क्षेत्र के अमावां पश्चिमी गांव निवासी सिद्धेश्वर महतो की पत्नी नीमा देवी द्वारा अपनी 13 वर्षीय नतिनी नीतू कुमारी (काल्पनिक नाम) का गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया गया था. आवेदन में कहा गया कि नीतू का घर नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मंगेरा क्षेत्र है तथा उसके पिता का नाम प्रदीप कुमार महतो है और वह बचपन से ननिहाल में ही रह रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है