ज्वाइन करने के बाद बुधवार से एक्शन में दिखे नये पुलिस कप्तान
27-28 की मध्य रात्रि में मकुना में हुए लूट कांड के पीड़ितों से की मुलाकात
लूटकांड मामले में चार-पांच लोगों कब्जे में लेकर की जा रही पूछताछ
विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना होगी प्राथमिकता: एसपी
लखीसराय. नये एसपी अवधेश दीक्षित ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने एसपी ऑफिस व पुलिस लाइन के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही कार्यप्रणाली का जायजा लिया. जिले में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही उन्होंने कवैया थाना क्षेत्र के मकुना गांव में एक दवा व्यवसायी के घर विगत 27-28 की मध्य रात्रि में हुए भीषण लूट कांड मामले में पीड़ित के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. वहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत एसपी ने बताया कि मामले में पूर्व में भी कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी है. अभी भी चार-पांच लोगों को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने बताया कि कुछ सुराग हाथ लगे हैं, अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके साथ ही एसपी ने विगत कुछ दिनों में लगातार हुए चोरी की घटनाओं को लेकर पूछे जाने पर बताया कि सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने व चोरों के संबंध में पता लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

