12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार: रत्नेश सदा

प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शरमा के मध्य विद्यालय प्रांगण में मद्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शरमा के मध्य विद्यालय प्रांगण में मद्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा, डीएम मिथिलेश मिश्र, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, ग्राम पंचायत शर्मा के मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का फीता काटकर मंत्री के द्वारा शुभारंभ किया गया. इस दौरान मंत्री ने शरमा गांव निवासी संजय मांझी की पत्नी नीरो देवी, रामगढ़ गांव निवासी सुजो मांझी की पत्नी प्रमिला देवी, गाजो मांझी की पत्नी सोना देवी, गंगो मांझी की पत्नी सकीना, देवी मिथुन मांझी की पत्नी आशा देवी एवं रूपा मांझी की पत्नी चमेली देवी को अंतोदय कार्ड दिया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री सदा ने बताया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद समाज में एक बहुत बड़ा बदलाव आया. सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. समाज में शराब पीकर जो अपराध एवं घरेलू हिंसा में महिलाएं शिकार होती थी उन सब से मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार. समाज के हर वर्ग के लोगों को अपने बच्चों के प्रति शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है. स्वस्थ हम तभी रहेंगे जब हम नशे को पूरी तरह से छोड़ेंगे. नशा नाश का कारण है. इसलिए कभी समाज के युवाओं को नशा की ओर नहीं भटकनी चाहिए जो एक बार नशा के गिरफ्त में आ गया. वह कभी जिंदगी भर उससे उबर नहीं सकता है. मौके पर एसपी बलिराम चौधरी एवं डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा भी मद्य निषेध जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए लोगों को नशा से दूर रहने एवं अपने बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी. वहीं शराबबंदी को लेकर जीविका दीदीयों ने अपने अनुभव की प्रस्तुति की. जिसमें कहा गया कि शराबबंदी कानून का ही प्रतिफल है कि समाज में महिलाएं एवं बुजुर्ग सभी सम्मानित हैं. आज कोई भी व्यक्ति शराब पीकर चौक चौराहे पर या फिर खुलेआम समाज में एवं अपने घरों में महिलाओं के साथ उत्पीड़न नहीं करता है. मौके पर उत्पाद अधीक्षक विभा कुमारी, एसडीओ चंदन कुमार, बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार, तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष, जीविका दीदियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel