11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरों का बढ़ा मनोबल: एक ही रात फिर हुई दो घरों में चोरी

टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है

चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं का दिया जा रहा अंजाम

टाउन थाना क्षेत्र के जेल के पीछे दामोदरपुर गांव की घटना

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. चोरी को घटना के लगातार वारदात से आस पास के लोगों में दहशत है. चोरों द्वारा बाइपास एवं दामोदरपुर गांव व इसके आस पास ही घटना को अंजाम दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना के जेल के पीछे दामोदरपुर गांव में बुधवार की रात्रि सबसे पहले दामोदरपुर निवासी युगल किशोर यादव के पुत्र सह ट्रेन ड्राइवर सुधीर यादव के घर खिड़की से घर के चोर अंदर घुस गया एवं नकद 30 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. गृहस्वामी को सुबह उठने के बाद घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद चोरों ने इसी गांव के नागेश्वर महतो के पुत्र सुनील महतो के घर में चारदिवारी को लांघकर प्रवेश कर गया एवं बंद कमरा को खोलकर घर के बॉक्स में रखे सोना का एक मंगलसूत्र, सोना का चकती एवं 15 हजार नकद चुरा लिया. इस तरह सुनील के घर से 50 हजार से अधिक सोना एवं नकद रुपया चुरा ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल करते हुए थाना पीड़ित को आवेदन देने की बात कही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel