सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी. सूर्यगढा प्रखंड अंतर्गत खाबा राजपुर पैक्स चुनाव में जयप्रकाश कुमार उर्फ जेपी रिकाॅर्ड मतों से जीत गये हैं. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी मंटू महतो को 306 मतों के भारी अंतर से हराया. प्रकाश महतो को 419 मत मिले, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी मंटू महतो को 113 मत मिले. इससे पहले भी जयप्रकाश कुमार उर्फ जेपी खाबा राजपुर पैक्स से 2009 में अध्यक्ष पद पर जीते थे. रविवार को पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के पटेल नगर स्थित आवास पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार के लखीसराय पहुंचने पर खाबा राजपुर पैक्स के पूर्व अध्यक्ष सह मुंगेर जमुई के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, वरीय अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी, प्रसिद्ध व्यवसायी प्रवीण कुमार सोनी, एसके सुमन ने उनका जोरदार स्वागत किया. सबने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार को बुके देकर, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश कुमार उर्फ जेपी ने मौके पर बताया कि इससे पहले खाबा राजपुर पैक्स से शैलेंद्र कुमार दो बार निर्विरोध चुनाव जीते थे. सूर्यगढा के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप बताया कि उक्त पैक्स में बीते 8 मार्च को हुए मतदान में कुल 615 मत पड़े, जिसमें 22 मत प्राप्त कर प्रत्याशी सिकंदर कुमार तीसरे स्थान पर रहे. जबकि 16 मत पाकर शिवनंदन बिंद चौथे स्थान पर रहे, 45 मत रद्द पाये गये. अध्यक्ष सहित 11 सदस्यीय खाबा राजपुर पैक्स में पांच सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. जिसमें पिछड़ा वर्ग सदस्य के रूप में गिरीश कुमार एवं अनीता कुमारी, सामान्य वर्ग से शकुंतला देवी, माधुरी देवी एवं अनुसूचित जाति वर्ग से सीता देवी पहले ही निर्विरोध घोषित हो गये. इनके विरूद्ध को कोई प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं किया, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग से अंगद शर्मा, अनुसूचित जाति वर्ग से मुकेश कुमार तथा रंजीत कुमार राणा, विनोद पासवान एवं बीतन महतो सामान्य वर्ग से निर्वाचित हुए. खाबा राजपुर पैक्स से अध्यक्ष सहित 12 सदस्यीय प्रबंध कमिटी के चुनाव जीतने पर वरीय अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी, प्रसिद्ध व्यवसायी प्रवीण कुमार सोनी एवं एसके सुमन ने उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

