19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान चार शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी में छापेमारी के दौरान पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के हासनचक गांव निवासी संजय चौधरी के पुत्र भरत चौधरी को हैवर्ड फाइव थाउजेंड पांच एमएल के 64 पीस डिब्बे में बंद कुल 32 लीटर बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है. कजरा थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव में छापेमारी के दौरान 15 लीटर देशी शराब के साथ उसी गांव के जुलूस मंडल के पुत्र दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के बकियाबाद गांव में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर छह निवासी स्व. राजेंद्र चौधरी के पुत्र विजय चौधरी को एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के ही प्रतापपुर गांव में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर चार के निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र पप्पू चौधरी को 16 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel