21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ छह को

शहर के केआरके मैदान स्थित टॉउन हॉल एवं प्रशासनिक भवन में छह दिसंबर से दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा.

केआरके मैदान स्थित टॉउन हॉल व प्रशासनिक भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

लखीसराय. शहर के केआरके मैदान स्थित टॉउन हॉल एवं प्रशासनिक भवन में छह दिसंबर से दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा. जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में छह व सात दिसंबर को दो दिवसीय युवा महोत्सव आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रतिभागियों की उम्र सीमा 15-29 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसमें सरकारी, निजी विद्यालय व संगीत महाविद्यालय एवं अन्य प्रतिभागी विभिन्न निर्धारित विधाओं में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं. इस दो दिवसीय युवा उत्सव में कुल सात प्रकार की विधाएं जिसमें वक्तृता, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, समूह लोकनृत्य, समूह लोकगायन एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. उपर्युक्त सभी विधाओं में प्रतियोगिता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रतिभागी माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. महोत्सव में प्रथम स्थान एवं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में जिला की ओर से अपनी सहभागिता दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को टॉउन हॉल में वक्तृता व समूह लोक नृत्य तथा प्रशासनिक भवन में कहानी लेखन, कविता लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता की जायेगी. जबकि सात दिसंबर को टॉउन हॉल में समूह लोक गायन व पुरस्कार वितरण किया जायेगा.

——————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel