लखीसराय. जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर गुरुवार का डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में शहर में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारी एवं एसएसबी के जवान ने जमुई मोड़ से मुख्य सड़क होते विद्यापीठ चौक होकर किऊल पहुंचे. पुनः किऊल से लौटकर पचना रोड एवं मुख्य सड़क होते समाहरणालय पहुंचे. इस बीच अधिकारियों ने होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च में एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीएसपी मुख्यालय विश्वजीत कुमार, यातायात डीएसपी अजय कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे
सूर्यगढ़ा थाने की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सूर्यगढ़ा. रंगों का त्योहार होली व मुस्लिम भाइयों के पवित्र माह रमजान को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार की अपराह्न सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र में संवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च किया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस के अलावे एसएसबी कजरा के जवान शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर होली व रमजान को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का पर्व मनाये जाने के संदेश को लेकर प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है