-मामले में प्रथम पक्ष द्वारा सात तथा द्वितीय पक्ष द्वारा 15 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र सूर्यगढ़ा के कटेहर गांव में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद के कारण मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की सूचना है. मामले को लेकर दोनों पक्ष द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष के कटेहर गांव निवासी उत्तम कुमार की पत्नी ममता देवी के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 78/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें शिकायतकर्ता ने अपने पति उत्तम कुमार के अलावे उसके बड़े भाई अशोक यादव, बेगूसराय के रहने वाले फुकरे भाई पंकज कुमार एवं अभिषेक कुमार, अशोक यादव के दो पुत्रों कुंदन कुमार व चंदन कुमार सहित कुल 15 लोगों को मामले में नामजद किया है. कुछ लोगों पर शिकायत वापस लेने का दबाव डालने तथा मारपीट करने का आरोप है. इधर, द्वितीय पक्ष के कटेहर निवासी स्व. जागेश्वर यादव के पुत्र उत्तम कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 79/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. उक्त मामले में शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी ममता देवी, पुत्र गुलशन कुमार एवं गौतम कुमार, पुत्री निकी कुमारी एवं नेहा कुमारी की अलावे अपने ससुर मखन यादव व साला रणधीर कुमार पर आपराधिक षड्यंत्र के तहत एकमात्र होकर लोहे की रड से मारपीट करने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है