-परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, लड़की के शव को एक अज्ञात लड़के ने पहुंचाया घर -पांच माह पूर्व से नारायण हॉस्पिटल जमुई में नर्स के पद पर कर रही थी कार्य प्रतिनिधि, लखीसराय. टाउन थाना के दामोदरपुर की एक लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. लड़की का शव उसके घर के समीप ही मिला है. मिली जानकारी के अनुसार, दामोदरपुर निवासी मुकेश पासवान की 25 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी पांच माह पूर्व जमुई के एक निजी हॉस्पिटल में नर्स पद पर कार्यरत रहकर कार्य करती थी. सोनी की मां ने बताया कि उनकी बेटी का शुक्रवार की सुबह फोन आया कि वह दो दिनों के लिए घर आ रही है. सोनी के द्वारा मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग किया गया था. मां ने देखा कि वह तैयार होकर बेड पर बैठी थी. कुछ देर बाद जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो एक लड़का फोन उठाया व कहा कि सोनी घर नहीं आयेगी. आपको मिलना है तो जमुई हॉस्पिटल आ जाये. फिर फोन कट कर दिया गया. पुनः फोन करने पर लड़का ने ही फोन उठाया व कहा कि सोनी आ रही है. कुछ देर बाद घर के समीप सोनी का शव मिला. इसके बाद इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी गयी. टाउन थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. मृतका की मां का आरोप है कि जो लड़का सोनी का फोन उठाया है. उसी ने सोनी की हत्या की है. चर्चा है कि यह एक प्रेम प्रसंग का मामला है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि परिजनों के फर्द बयान पर एफआइआर दर्ज किया गया है. जमुई टाउन थाना की पुलिस को भी सूचना दी गयी है. मामले की छानबीन करने से ही कुछ स्पष्ट हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है