25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाति के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा : पप्पू यादव

जाति के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा : पप्पू यादव

लखीसराय. आज बिहार में सरेआम हत्या, लूट, बच्चियों के साथ दुष्कर्म लगातार हो रहे हैं. लोगों में पुलिस का खौफ नहीं है, आम लोगों को आज न्याय नहीं मिल रहा है. उक्त बातें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लखीसराय के गोड्डीह, मोरमा, पचौता व गोहरी गांव में पहुंचे एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही. सांसद ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी ही नेता हो गया है, बिना अपराधी के एमपी, एमएलए बनने का कोई मतलब ही नहीं रह गया है. सभी दल के लोग अपराधी, माफिया को ही टिकट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पटना समेत कई जिलों में हाल के दिनों में हत्याएं काफी बढ़ गयी है तथा आये दिन लगातार हत्याएं हो रही है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार आने पर कहा कि पहले उन्हें बक्सर जाकर पीड़ित परिवारों को मिलना चाहिए था, लेकिन यहां न तो सरकार को और न ही विपक्ष के लोगों को फुर्सत है. बिहार में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, अब चुनाव आया है तो लोग घर बाहर निकल रहे है. सांसद चानन प्रखंड के महेशलेटा पंचायत के गोड्डीह गांव पहुंचकर पूर्व मुखिया मकेश्वर यादव के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके अलावा वे मोरमा सहित अन्य गांव जाकर निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रियंका कुमारी, नृपेंद्र कुमार, सांसद पप्पू यादव के समर्थक रंजय कुमार, दिवेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व सांसद के लखीसराय पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel