सूर्यगढ़ा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को अलीनगर गांव के सामुदायिक भवन में परिवार नियोजन पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीसीएम राजेश प्रमाणिक, पीरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर माहिर आफाक, गांधी फेलो शिवनी रमेला, आकांक्षी प्रखंड फेलो तमन्ना शामल, एएनएम,आशा फैसिलिटेटर, आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के अलावा 45 लाभार्थी उपस्थित रहे. चौपाल में परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों जैसे अंतराल विधियों (कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, कॉपर-टी) और स्थायी साधनों (महिला नसबंदी व पुरुष नसबंदी) की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही परिवार नियोजन के लाभ, जैसे मां और बच्चे के स्वास्थ्य की सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और महिलाओं के अधिकारों की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान योग्य दंपतियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की गयी, जो चौपाल में उपस्थित नहीं हो सके थे. साथ ही कमजोर एवं कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) भेजने के लिए परामर्श दिया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित यह पहल समुदाय में परिवार नियोजन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है