-शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के से किया गया सम्मानित बड़हिया. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित गर्व इंटरप्राइजेज कंप्यूटर सेंटर कौशल विकास केंद्र में बुधवार को एक भव्य और महत्वपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जुलाई 2023 से नवंबर 2024 तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लगभग 450 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर के संचालक आनंद कुमार साहेवाल ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय उपस्थित थी. साथ में एडीएम सुधांशु शेखर और डीआरसीसी मैनेजर संजय कुमार भी मौजूद रहे. मौके पर मुख्य अतिथि शिखा राय ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा अब समय की आवश्यकता बन गयी है, क्योंकि यह युवाओं को नौकरी पाने के बेहतर अवसर प्रदान करती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है. उन्होंने सभी छात्रों को उनके द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण के लिए बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. वहीं एडीएम ने कहा कि तकनीकी शिक्षा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराती है और उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकती है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में जो युवा तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे भविष्य में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में रश्मि साहेवाल, पुष्पांजलि कुमारी, अंकित कुमार, शेखर सुमन, प्रणय रंजन, मुस्कान कुमारी, अंकित साहेवाल, महेश सिंह जैसे कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है